देहरादून: उत्तराखंड में प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना(सौभाग्य) का केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आरके सिंह और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री आरके सिंह ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी हजारों गांव में बिजली नहीं थी। लेकिन, आज ये संख्या सिर्फ 861 रह गई है। वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस योजना को पूरे राज्य में निर्धारित अवधि में पूरा कर लिया जाएगा।
केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार आरके सिंह और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड में सौभाग्य योजना की शुरुआत राजधानी देहरादून से की। पवेलियन ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने संयुक्त रूप से इस योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम रानत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश आगे बढ़ रहा है।
वहीं इस दौरान सचिव ऊर्जा राधिका झा ने कहा कि ग्रामीण विद्युतीकरण पर फोकस किया जा रहा है। 64 गांवों में बिजली जा चुकी है। जबकि बचे 26 गांवों में जल्द ही बिजली पहुंचा दी जाएगी। सौभाग्य के तहत कैंप लगाकर मिशन मोड में काम किया जाएगा।
कार्यक्रम में टिहरी सांसद माला राजलक्ष्मी शाह, मंत्री रेखा आर्य, विधायक हरबंश कपूर, खजान दास आदि मौजूद रहे।