पानी में बह कर आया हाथी, मौके पर पहुंच कर वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू प्रारंभ

ऋषिकेश: 14 मार्च को रात्रि 2.30 बजे चीला गेट से समाचार प्राप्त हुआ कि बैराज मे एक हाथी बह कर आ गया है और झील से निकल नहीं पा रहा है।

सूचना पर तत्काल गोहरी रेंज के कर्मी मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू प्रारंभ कर दिया। तत्काल जल विद्युत परियोजना के अधिकारीगण को भी सूचित करते हुए मौके पर बुला लिया गया। फिर एक रणनीति के तहत हाथी को मुख्य गेट की तरफ लाया गया और गेट नंबर 1 को खोल दिया गया जिससे हाथी झील से  बहकर नदी की मुख्य धारा में आ गया। तत्काल फिर गेट बंद कर दिया गया। पानी कम होते ही हाथी सकुशल बाहर आकर वन में चला गया। लगभग 40 वर्षीय एक दाँत के (दायें गणेश) इस हाथी का भ्रमण क्षेत्र चौरासी कुटिया के आसपास का है।

लगभग 2 घंटे चले इस आपरेशन के पश्चात वन कर्मियों ने राहत की सांस ली। रेस्क्यू आपरेशन में मौके पर वन क्षेत्र अधिकारी राजेन्द्र नौटियाल, वन दारोगा अली हसन, अनिल कुमार, मान सिह तथा वन आरक्षी महेन्द्र सिंह, हरपाल सिंह व अन्य कई वन कर्मी शामिल रहे। वन क्षेत्र अधिकारी ने इस घटना की जानकारी तत्काल निदेशक को दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *