रुद्रपुर, उधमसिंह नगर : अब ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक न होने की कमी नहीं खलेगी। शहर के साथ ही ऐसे इलाकों में सरकार ने पोस्टल विभाग के माध्यम से इंडिया पोस्ट पेमेंट (आईपीपी) बैंक की शाखाएं खोलने का निर्णय लिया है। अप्रैल से ये शाखाएं अस्तित्व में आ जाएंगी। इससे गांव के लोगों की मुश्किलें खत्म होंगी, साथ ही पीएम मोदी के स्किल इंडिया कार्यक्रम में यह योजना मील का पत्थर साबित होगी। इस बैंक के लिए एमडी और सीओ अलग से होंगे। साथ ही बैंक में शाखा प्रबंधक के अलावा दो-दो प्रबंधक व आफिसर होंगे। बैंक में एक दिन में एक खाते से अधिकतम एक लाख रुपये तक का लेन-देन उपभोक्ता कर सकेंगे।
निरीक्षक डाकघर अशोक पाठक ने बताया कि बैंक के लिए प्रबंधक सुधांशु प्रधान ने यहां 26 फरवरी को ज्वाइनिंग ले ली है। तभी से वे ट्रेनिंग कर रहे हैं। बैंक का फर्नीचर देहरादून से आ गया है और केबिन का निर्माण कर दिया गया है। बैंक पोस्ट आफिस के काउंटर से ही संचालित होगा।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में लोगों को एटीएम कार्ड व डेबिट कार्ड की भी सुविधाएं मिलेगी पर अभी क्रेडिट की सुविधा नहीं होगी। बाद में किसी बैंक से टाईअप होने के बाद लोगों को यह सुविधा भी प्रदान की जाएगी। उपभोक्ताओं को खाते में नेफ्ट, आइएमपीएस, एईपीएस पैसा ट्रांसफर के लिए सुविधा भी दी जाएगी।
देश का पहला इंडिया पोस्ट बैंक रांची व रायपुर में तीस जनवरी को खोलकर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने देश के लोगों को सौगात दे दी है। बता दें कि प्रदेश में 2300 डाकघर हैं जिनमें यह सुविधा दी जा रही है।