रामनगर, नैनीताल : कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के जंगल में धधकी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। बेकाबू हुई आग से कॉर्बेट प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। करीब 80 कर्मचारी आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं। जैव विविधता के लिहाज से लबरेज कॉर्बेट में आग लगने से काफी नुकसान की संभावना है।
बता दें बिजरानी के जंगल में बुधवार दोपहर से लगी आग अब तक नहीं बुझी है। आग लगने की सूचना पर कॉर्बेट प्रशासन ने टीम मौके पर भेज दी गई थी। उपनिदेशक अमित वर्मा भी मौके पर पहुंचे। देर शाम तक आग को काबू कर लिया गया था।
बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह चिंगारी से फिर आग लग गई। तेज हवाओं ने आग में घी का काम किया। इसके बाद आग फैलती चली गई। कर्मचारियों ने आग को बुझाने की मशक्कत की। आग नहीं बुझने से करीब चार से पांच हेक्टेयर वन क्षेत्र आग की चपेट में आने की संभावना जताई जा रही है।
कॉर्बेट के उपनिदेशक अमित वर्मा ने बताया कि दोबारा से आग लगनी शुरू हो गई है। चूंकि आग पहाड़ी में लगी है। इसलिए परेशानी आ रही है। आग को बढ़ने से रोकने के लिए चारों और कर्मचारी तैनात किए गए हैं। जितने हिस्से में आग लगी है। उसे बुझाया जा रहा है।