खटीमा, उधमसिंह नगर: 11 हजार वोल्टेज विद्युत लाइन की चपेट में आने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना से पूरा गांव सदमे में है विद्युत लाइन का तार टूटकर खेत में गिरा हुआ था, जिसकी चपेट में आने से दोनों झुलस गए थे।
बताया जा रहा है कि नौसर पटिया गांव का 45 वर्षीय बलराम ने देवकला गांव में बटाई पर खेती लिया हुआ था। वह परिवार के साथ गेहूं काटने देवकला गांव आया था। रविवार की रात में हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर खेतों में गिर गया था। इस वजह से गेहूं के खेत में चिंगारी भड़क उठी।
इस दौरान रात करीब 11:30 बजे बलराम ने देखा कि खेतों में आग लगी है वह हो हल्ला मचाते हुए आग बुझाने के लिए खेतों की ओर दौड़ गया। आवाज सुनकर देवकला गांव की ही 46 वर्षीय विमला कापड़ी भी आग बुझाने के लिए खेत की ओर जाने लगी। इसी दौरान दोनों खेत में गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से झुलस गए।
ग्रामीणों ने दोनों को नागरिक चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस भी गांव पहुंची। इस घटना से दोनों परिवार में कोहराम मचा हुआ है।