देहरादून: प्रदेश में बहुद्देश्यीय समितियों (पैक्स) के चुनाव भले ही छह माह के लिए टल गए हों, लेकिन प्राथमिक दुग्ध सहकारी समितियों के चुनाव का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण की बैठक में इन चुनावों के लिए 22 व 23 मई की तिथि निर्धारित की गई।
राज्य में डेयरी विकास विभाग के अंतर्गत प्राथमिक दुग्ध सहकारी समितियों की संख्या 2727 है, जिनसे 52324 सदस्य जुड़े हैं। बहुद्देश्यीय समितियों (पैक्स) का कार्यकाल खत्म होने के बाद उन्हें प्रशासकों के हवाले कर दिए जाने के बाद दुग्ध सहकारी समितियों के चुनाव पर भी संशय के बादल मंडरा रहे थे।
इस बीच राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के नवनियुक्त अध्यक्ष तुलसीराम की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन समितियों के चुनाव का कार्यक्रम फाइनल किया गया। प्राधिकरण के सदस्य राजेंद्र शर्मा के अनुसार 22 मई को इन समितियों की प्रबंध समिति के सदस्यों का चुनाव होगा, जबकि 23 मई को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के साथ ही अन्य समितियों को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का चुनाव किया जाएगा। बैठक में सदस्य सचिव राजेश चौहान भी मौजूद थे।