देहरादून। शनिवार की शाम को जीएमएस रोड पर स्थित हिन्दी अखबर के दफ्तर में आग लग गयी। आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति को नुकसान हुआ। इससे अखबार का प्रकाशन भी आंशिक रूप से प्रभावित हुआ। स्थानीय थाना वसंत विहार से मिली जानकारी के मुताबिक कंट्रोल रूम के माध्यम से फायर स्टेशन देहरादून को घटना की सूचना मिली। काल करने वाले ने बताया कि जीएमएस रोड स्थित एक बहुमंजिला भवन में आग लग गई है। उक्त सूचना पर फायर स्टेशन देहरादून से दमकल के वाहन तथा थाना बसंत विहार थाना कोतवाली नगर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुचे। वहां राहत एवं बचाव कार्य किया जिसके बाद फायर स्टेशन देहरादून से आये 4 दमकल वाहनों तथा आेएनजीसी के 1 दमकल वाहन की मदद से करीब दो 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग जीएमएस रोड स्थित अखबार के दफ्तर के द्वितीय व तृतीय तल पर लगी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया गया। मौके पर मुख्य अगिशमन अधिकारी ने बताया गया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है। आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है तथा आग से हुयी क्षति का आकलन भी किया जा रहा है।