बेंगलुरु। कर्नाटक में इन दिनों चुनावी रैली की बाढ़-सी आयी हुई है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी उपलब्धियां गिना रही हैं। शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कर्नाटक के किसानों समेत अन्य कई मुद्दे उठाए। साथ ही उन्होंने सिद्दारमैया सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘कांग्रेस ने राज्य में अपने 90 फीसद वादे पूरे किए हैं। यहां लड़कियों की शिक्षा मुफ्त है।’
उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘मोदी जी ने किसानों की मदद नहीं की। वहीं सिद्दारमैया सरकार ने यहां के किसानों का 8 हजार करोड़ रुपये कर्ज माफ किया, जो मोदी जी नहीं करेंगे। वे 2019 में सरकार बनने के बाद किसानों की बेहतरी का काम करेंगे।’
दलितों का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा, ‘हिंदुस्तान की सरकार पूरे देश में जितना पैसा दलितों और आदिवासियों को देती है, उसका आधा पैसा कर्नाटक की सरकार अकेले दलितों और आदिवासियों को देती है। पूरे देश में दलितों की स्थिति किसी से छिपी नहीं है और जो व्यक्ति आंबेडकरजी की बात करते हैं उनके मुंह से एक शब्द भी नहीं निकलता। भाजपा के लोग चाहते हैं कि कर्नाटक को आरएसएस चलाये। आपकी जो भाषा, इतिहास, संस्कृति, खाना है, उसे बीजेपी/आरएसएस के लोग कुचलना चाहते हैं।