पिथौरागढ़: कैलास मानसरोवर यात्रा 2018 का पहला यात्री दल 13 जून को आधार शिविर धारचूला पहुंचेगा। यह दल एक दिन पहले 12 जून को दिल्ली से रवाना होगा।
कैलास मानसरोवर यात्रा के लिए आयोजक संस्था कुमाऊं मंडल विकास निगम ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यात्रा हवाई मार्ग से होगी या पैदल, इसे लेकर अभी तक संशय बना हुआ है।
दिल्ली में यात्रा की तैयारी बैठक से लौटे कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक टीएस मर्तोलिया ने बताया कि पैदल मार्ग ठीक नहीं होने की दशा में पिथौरागढ़ के गुंजी पड़ाव तक यात्रा हवाई मार्ग से कराने का विकल्प रखा गया है, लेकिन इस पर अंतिम फैसला होना बाकी है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष कैलास मानसरोवर यात्रा में 18 दल जाएंगे। निगम ने यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। यात्रा पड़ावों में पानी, बिजली के इंतजामों की जांच कर निगम का रेकी दल भी वापस लौट आया है। यात्रियों के हर दल में दो लाइजन ऑफिसर (एलओ) तैनात किए जाएंगे।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के इस वर्ष कैलास मानसरोवर यात्रा में जाने की चर्चा के सवाल पर निगम के महाप्रबंधक टीएस मर्तोलिया ने बताया उनके पास इस तरह की कोई जानकारी अथवा कार्यक्रम नहीं आया।