नई दिल्ली । मध्यप्रदेश के मंदसौर में बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों का मुद्दा उठाते हुए दावा किया कि राज्य में कांग्रेस सरकार बनते ही दस दिनों के भीतर किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा सरकार के पास किसानों के लिए समय नहीं है। उन्होंने कहा, ‘देश के लाखों किसानों का कर्ज माफ नहीं किया जा रहा है केवल अमीरों के लिए बैंक के दरवाजे खुले हैं।‘ किसान गोलीकांड की पहली बरसी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी किसान समृद्धि और श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने पिछले साल पुलिस फायरिंग में मारे गए 6 किसानों को श्रद्धांजलि दी और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। बता दें कि पिछले साल किसान संगठनों ने मंदसौर में अपनी मांगों लेकर आंदोलन किया था, जिसमें राज्य पुलिस की फायरिंग में छह किसानों की मौत हो गई थी। राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘मंदसौर गोलीकांड के एक साल बाद भी जांच आयोग की रिपोर्ट नहीं आई है। शहीद किसानों के परिवार न्याय का इंतज़ार कर रहे हैं। अपने परिजनों को खोने का दर्द मैं जानता हूँ। आज पीड़ित परिवारों के साथ कुछ पल बिताकर उनका दर्द बांटने की कोशिश की। बता दें कि पिछले साल किसान संगठनों ने मंदसौर में अपनी मांगों लेकर आंदोलन किया था, जिसमें राज्य पुलिस की फायरिंग में छह किसानों की मौत हो गई थी।