अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से मिले अमित शाह

नई दिल्ली। भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने बुधवार को ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के तहत बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और उनके पति श्री राम नेने से मुलाकात की। इस दौरान महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस भी मौजूद रहे। इसके अलावा शाह मुंबई में रतन टाटा और लता मंगेशकर से भी मिलेंगे। टाटा के जरिये उद्योग जगत को साधने की कोशिश होगी। वहीं लता मंगेशकर के जरिए उनके करोड़ों प्रशंसकों के बीच पहुंचने की पहल होगी।

शाम को भाजपा अध्यक्ष शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे। विपक्षी एकता के बुलंद हो रहे नारों के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की यह मुलाकात राजग के लिए अहम मानी जा रही है। माना जा रहा है कि शाह इस अभियान के तहत राजग के चटक रहे स्तंभों को मजबूत करने में जुट गए हैं। बागी शिवसेना के सामने भी भाजपा अध्यक्ष अपनी ओर से पहल करते हुए दोस्ती फिर से मजबूत करने के लिए हाथ बढ़ाएंगे।

गौर करने की बात यह है महाराष्ट्र सरकार में भाजपा-शिवसेना साथ-साथ हैं, लेकिन उनकी ओर से इसकी घोषषणा की जा चुकी है कि अगला लोकसभा चुनाव वह अलग लड़ेगी। हाल में पालघर संसदीय सीट पर मुख्य मुकाबला भी भाजपा और शिवसेना के ही बीच हुआ था। ऐसे में शाह का उद्धव के घर जाना अहम माना जा रहा है। ऐसे में यह मुलाकात काफी खास और दिलचस्‍प होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *