बाबा रामदेव की मोम की प्रतिमा निर्माण के लिए ली गई नाप-जोख

हरिद्वार: योग गुरु बाबा रामदेव की मोम की प्रतिमा निर्माण का प्रारंभिक चरण शुरू हो गया है। लंदन स्थित मैडम तुसाद म्यूजियम के विशेषज्ञों ने योग गुरु के शरीर की नाप-जोख ली। टेम्स नदी के तट पर विभिन्न योग मुद्राओं में बाबा रामदेव की तस्वीरें भी ली गईं।

योग गुरु बाबा रामदेव इन दिनों योग शिविर में शिरकत करने के लिए लंदन में हैं। बाबा के साथ गए पतंजलि योगपीठ के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने फोन पर बताया कि सोमवार को योग गुरु तुसाद म्यूजियम पहुंचे। यहां संग्रहालय के विशेषज्ञों की टीम से मुलाकात की।

उन्होंने विशेषज्ञों के साथ करीब तीन घंटे बिताए। इस दौरान टीम ने संग्रहालय के स्टूडियो में शरीर के साथ ही दाढ़ी की भी नापजोख की गई। उन्होंने बताया कि अभी यह तय नहीं हुआ है कि प्रतिमा किसी मुद्रा में होगी, लेकिन योग मुद्रा के लिए भी फोटो लिए गए। तिजारावाला के अनुसार विशेषज्ञों की टीम के साथ बाबा रामदेव की अभी और मुलाकातें होनी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *