देहरादून: मौसम के तेवरों से उत्तराखंड सहमा हुआ है। शनिवार रात से शुरू हुआ बारिश सिलसिला रुक-रुक कर जारी है। नदी-नालों में उफान के कारण कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। ऋषिकेश में गंगा ने सोमवार को प्रातः 8 बजे चेतावनी रेखा पर बह रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। उत्तरकाशी में भूस्खलन के कारण गंगोत्री हाईवे तीन घंटे बंद रहा। उत्तरकाशी लंबगांव मार्ग सुबह से दो स्थानों पर बंद है। यमुनोत्री हाईवे डाबरकोट, जंगल चट्टी, हनुमान चट्टी के पास भूस्खलन होने से पिछले 17 दिन से बंद है। चमोली में बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में आज सुबह 8.25 बजे खुल पाया। भागीरथी नदी का जल स्तर चेतावनी तल से एक मीटर नीचे बह रहा है। जिला मुख्यालय सहित भटवाडी, डुंडा, बडकोट, पुरोला, नौगांव, मोरी में हल्की बारिश हो रही है।