नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं. आम आदमी लगातार उसकी जेब परबढ़ते इस बोझ से परेशान है तो वहीं अब कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा है.
सोमवार को कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार को पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुएदाम तुरंत प्रभाव से वापस लेने चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में क्रूड ऑयलका दाम 69 डॉलर प्रति बैरल है. ऐसे में हमारे देश में दाम आसमान क्यों छू रहे हैं.
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि जब हमारी सरकार थी, तब क्रूड ऑयल के दाम करीब 100 डॉलर प्रति बैरल थे. और तब बीजेपी वाले हमारे ऊपर सवाल उठाते थे.
उन्होंने मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को तुरंत प्रभाव से बढ़े दाम वापस लेने चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को मालूम है कि अर्थव्यवस्था गड़बड़ है, इसलिए सरकार एक्साइज़ के जरिए कमाई कर रही है.