भारतीय सिनेमा की सबसे अधिक लागत वाली फिल्म यानि रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 का टीज़र पिछले दिनों जारी किया गया और अब तक दो करोड़ 30 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं लेकिन इसी के साथ इस फिल्म को लेकर एक चौंकाने वाली बात भी सामने आई है ।
पिछले दिनों फिल्म के निर्माता ने घोषणा की थी कि 2.0 को इस साल 29 नवम्बर को रिलीज़ किया जाएगा लेकिन करीब डेढ़ मिनट के इस टीज़र में रिलीज़ डेट का कोई ज़िक्र नहीं है जबकि आमतौर पर डेट शामिल की जाती है। इसी कारण इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि क्या 2.0 की रिलीज़ को आगे बढ़ाया जा रहा है? सूत्रों के मुताबिक फिल्म के वीएफएक्स का काम अब भी बाकी है और इसी कारण फिलहाल डेट को रिवील नहीं किया गया है। फिल्म का ट्रेलर दिवाली के मौके पर आना है और तभी सबकुछ स्पष्ट हो पायेगा। हाल में आये टीज़र में दिखाया गया कि पक्षियों की फ़ौज आसमान में मंडरा रही है और अचानक सबके मोबाइल फोन गायब हो जाते हैं। तब रोबोट को फिर से बुलाने की जरुरत पड़ती है। अजीब पक्षियों वाले गैंग के सरगना अक्षय कुमार हैं, जिनकी इस टीज़र में एक बार ही झलक है। जबकि रजनीकांत अपने रोबोट वाले करतबों के साथ दिख रहे हैं। सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन भी नज़र आ रहे हैं। टीज़र आने के बाद अक्षय के फैंस बहुत गुस्से में दिखे। सोशल मीडिया पर जमकर कोसा गया। ये भी कहा गया कि एक तरफ तो इस फिल्म को अक्षय कुमार की फिल्म बताया जा रहा है वो टीज़र में खिलाड़ी का खेल सिर्फ सेकेंड भर में क्यों?