देहरादून : देहरादून रेलवे स्टेशन का करीब 400 करोड़ रुपये में कायाकल्प किया जाएगा। रेलवे स्टेशन को आधुनिक स्वरूप में विकसित कर तमाम सुविधाएं विकसित की जाएंगी। एमडीडीए के प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है। बोर्ड की ओर से जारी किए गए सहमति पत्र में एमडीडीए को रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी के साथ जल्द बैठक पर एमओयू (समझौता ज्ञापन) हस्ताक्षरित करने को कहा गया है। ताकि बोर्ड उस पर अपनी स्वीकृति प्रदान कर सके। परियोजना की सबसे खास बात यह रहेगी कि स्टेशन का विकास उसके ऐतिहासिक स्वरूप के मुताबिक ही होगा। यानी कि मूल स्वरूप को मिटाए बिना स्टेशन आधुनिक रूप में नजर आएगा। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के उपाध्यक्ष डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि रेलवे स्टेशन के आधुनिक स्वरूप को लेकर उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के डीआरएम व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के साथ पूर्व में बैठक की गई थी। इस क्रम में परियोजना की प्री-फिजिबिलिटी स्टडी भी कराई गई थी। इसके साथ ही परियोजना को लेकर कुछ समय पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ बैठक की थी। जिसके सकारात्मक परिणाम रेलवे बोर्ड की सैद्धांतिक स्वीकृति के रूप में सामने आ गए हैं।