हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र के रुद्र विहार (जमालपुर कलां) में शनिवार देर रात परिवार को बंधक बनाकर नकाबपोश कच्छा बनियानधारी गिरोह के बदमाशों ने जमकर कहर बरपाया। दंपति को बुरी तरह पीटने के बाद बदमाश 25 हजार की नगदी और सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। देर रात ही सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन बदमाश हत्थे नहीं चढ़े। एसएसपी, एसपी सिटी और सीओ कनखल ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित परिवार का हाल जाना। मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। डकैती की वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं, एक सप्ताह के भीतर जनपद में इस तरह की दूसरी वारदात से पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं। कुछ दिन पहले कलियर के मांजरी गांव में भी बदमाशों ने एक किसान के घर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात रुद्र विहार कॉलोनी निवासी विकास (30) और उनकी पत्नी पूजा (27) घर के एक कमरे में सोए थे। उनकी बहन पूनम (26) और ढाई साल का बेटा कृष्णा दूसरे कमरे में सोए थे। देर रात ढाई बजे जब पूजा की आंख खुली तो देखा कि कमरे में दो आदमी मौजूद हैं। वह शोर मचा पातीं कि चार पांच अन्य लोग भी कमरे में आ गए और दंपति पर काबू पा लिया। बदमाश हाथों में लाठी डंडे लेकर आए थे। डरा धमकाकर उन्होंने पूजा के कान से झुमके खींच लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने विकास की डंडों से बुरी तरह पिटाई की। दूसरे कमरे में सो रही विकास की बहन पूनम को भी बदमाशों ने काबू में कर लिया। इसके बाद विकास और पूजा की पिटाई कर बदमाशों ने नकदी, मंगलसूत्र, सोने-चांदी के जेवर लूट लिए और उनके दो मोबाइल फोन भी तोड़कर चकनाचूर कर दिए। इसके बाद परिवार को बंधक बनाकर बदमाश फरार हो गए। बचे एक मोबाइल से विकास ने पुलिस कंट्रोल रूम में संपर्क कर वारदात की जानकारी दी। सूचना मिलने पर कनखल पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान दंपति को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इसके बाद घटनास्थल से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने साक्ष्य एकत्र किए। बदमाशों की तलाश में पुलिस ने रातभर पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके, एसपी सिटी ममता वोहरा, सीओ कनखल एसके सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर जल्द खुलासे के निर्देश दिए है।
एसपी सिटी ममता वोहरा ने बताया कि वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने बताया कि बदमाश छत के रास्ते से दरवाजे की कुंडी काटकर अंदर घुसे थे। माना जा रहा है कि बदमाश अपने साथ सीढ़ी भी लाए होंगे तभी वे छत पर चढ़ सके, लेकिन मौके पर कोई सीढ़ी नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि विकास की तहरीर पर डकैती का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।