देहरादून: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर प्रदेश सरकार ने आठ सिद्ध दोष बंदी कैदियों को विशेष माफी देकर रिहा करने का निर्णय लिया है। इन सभी को पांच अक्टूबर को रिहा किया जाएगा। रिहा होने वाले कैदियों में अधिकांश चोरी, जालसाजी, गृह भेदन और दहेज उत्पीड़न के मामलो में जेल की सजा काट रहे थे। इन आठ कैदियों में सात पुरुष और एक महिला कैदी शामिल है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर कैदियों को रिहा करने के आदेश दिए थे। इस आदेश के अनुसार तीन चरणों में कैदियों की रिहाई होनी है। पहले चरण की रिहाई दो अक्टूबर को गांधी जयंती, दूसरे चरण की रिहाई 10 अप्रैल को चंपारण सत्याग्रह की वर्षगांठ और तीसरे चरण की रिहाई अगले वर्ष दो अक्टूबर को होनी है। केंद्र ने इसके लिए कुछ मानक भी तय किए। इनके अनुसार प्रदेश में प्रमुख सचिव गृह की अध्यक्षता में गठित समिति ने जेलों से कैदियोंराष्ट्रपिता के नाम मांगे गए थे। शासन को कुल 23 नाम प्राप्त हुए थे। इन सभी नामों पर विचार विमर्श के बाद सरकार ने आठ कैदियों को रिहा करने का निर्णय लिया है। इन कैदियों में पटेलनगर, देहरादून निवासी गुड्डू चौहान (44 वर्ष), हरर्बटपुर, देहरादून निवासी कुलदीप, कुमारवाड़ा, ऋषिकेश निवासी संजय, न्यू पटेलनगर, देहरादून निवासी हंसमुल्ला, हनुमान मंदिर ऋषिकेश निवासी सोनू, मायाकुंड ऋषिकेश निवासी शालू, कनखल, हरिद्वार निवासी, मोंटी और घिमतौली, रुद्रप्रयाग निवासी गोविंद सिंह शामिल हैं।