दून रेलवे स्टेशन पर चलाया गया सफाई अभियान

देहरादून9cf210b5-eff4-464e-9ca0-47812f890a32। सन्त निरंकारी मिशन मानवता की सेवा में सदैव तत्पर और प्रभु भक्ति को महत्वपूर्ण स्थान देता है। इसी भाव के साथ सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाऊण्डेशन, दिल्ली द्वारा एक बार फिर देशव्यापी ’स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत’ के तहत पूरे भारतवर्ष में 50 रेलवे स्टेशनों की सफाई अभियान चला गया। इसी अभियान के तहत देहरादून रेलवे स्टेशन पर भी साफ-सफाई की गयी।
इस अवसर पर सन्त निरंकारी मिशन के सेवादारों ने बड़े उत्साह तथा निस्वार्थ भाव से झाडू-पोचा, वाईपर, झाढ़न लेकर तन्मयता से इस अभियान में भाग लिया गया। इस अभियान में रेलवे स्टेशन के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर जैसे चारो प्लेटफार्मो एवं आरक्षण कार्यालय के आस-पास सफाई की गयी। सन्त निरंकारी मिशन द्वारा आध्यात्मिक क्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में भी योगदान दिया जा रहा है। बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के नर सेवा-नारायण सेवा के विचार को इस अभियान में चरितार्थ करने का प्रयास किया जा रहा है। उनके विचारों में सम्पूर्ण मानव जाति परमपिता निरंकार की सन्तान है तथा सभी की सेवा परमपिता निरंकार की सेवा है। इन्हीं विचारों के साथ स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत कार्यक्रम से जुड़कर सन्त निरंकारी मण्डल द्वारा बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के इन्हीं विचारों को सन्त निरंकारी मिशन द्वारा जन-जन तक पहॅुचाया जा रहा है। इस सफाई अभियान की अध्यक्षता हरभजन सिंह, जोनल इंचार्ज, मसूरी जोन द्वारा की गयी तथा संविन्दर कौर, कलम सिंह रावत, मंजीत सिंह, नरेश विरमानी, उमेश, भगवत प्रसाद जोशी, गीताराम काला, सूरज गौड़ आदि के नेतृत्व में अनेकों सेवादारों की चार टीमों में बॉंटकर चारो प्लेटफार्म की सफाई की गई।
/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *