देहरादून। कांग्रेस के बागी नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने निर्वतमान सीएम हरीश रावत और अन्य मंत्रियों की संपत्ति की जांच की मांग उठाई है। उन्होंने रावत के नोएडा स्थित पेट्रोल पंप और कुमाऊं स्थित कॉलेज की जांच की मांग की।
हरक सिंह रावत आज दून मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने पूर्व कांग्रेस सरकार और निवर्तमान सीएम पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि रावत ने मेरी संपत्ति की जांच की मांग की थी, मगर मुझे जांच से कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत और उनके मंत्रियों की जांच की जानी चाहिए। हरक ने कहा कि राष्ट्रपति शासन लगते ही खनन से जिस तरह का राजस्व प्राप्त हुआ, वह खनन के खेल को खुद बेनकाब कर रहा है। कहा गोला नदी पर दस बैरियर वैध तो एक अवैध चल रहा था। हल्द्वानी स्टेडियम में माल ले जाने के नाम पर यहां से धडल्ले से अवैध कारोबार हो रहा था। शराब के शौकीनों को अब जाकर विकल्प मिले हैं। हरक सिंह रावत ने कहा कि आज बागी विधायकों की उनके घर में बैठक हुई। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे जो भी होगा अच्छा होगा। दून मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि बजट स्वीकृत न होने के कारण दिक्कत हो रही थी, कहा इस संबंध में राज्यपाल से बात करेंगे। मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के संदर्भ में कहा कि यह युवाओं के करियर और आम आदमी की सेहत से जुड़ा मसला है। इस दौरान उनके साथ विधायक सुबोध उनियाल भी थे।