स्पीकर पर लगाया विधानसभा की कार्यवाही के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप

0892a688-3915-4a5e-b821-997420f17982
देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने विधानसभा स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल पर 18 मार्च की विधानसभा की कार्यवाही की प्रोसेडिंग के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि स्पीकर द्वारा कार्यवाही की प्रोसेडिंग अपने चैंबर या घर में री राइट कराई गई। उन्होंने इसकी सीबीआई जांच की मांग भी की। साथ ही उन्होंने निवर्तमान सीएम एवं उनके मंत्रियों की जांच की भी मांग की। भाजपा बहुत जल्द प्रदेश में उत्तराखंड बचाओ यात्रा शुरु करेगी, इस यात्रा की शुरुआत हरिद्वार में गंगा पूजन के साथ होगी। उन्होंने निवर्तमान सीएम हरीश रावत की लोकतंत्र बचाओ यात्रा को अत्यधिक हास्यास्पद करार देते हुए कहा कि समझ में नहीं आता कि जो लोग विधानसभा सदन के भीतर सरेआम लोकतंत्र एवं संविधान की मर्यादा को तार-तार करने का कार्य कर चुकें हों वे किस मुंह से जनता के बीच में लोकतंत्र बचाने की बात कर रहे हैं। भाजपा के महानगर कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में अजय भट्ट ने निवर्तमान सीएम हरीश रावत और विधानसभा स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल पर जमकर हमला किया। उन्होंने विधानसभा स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल पर संवैधानिक मर्यादा तोड़ने का आरोप लगाया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि स्पीकर ने 18 मार्च को सदन में विनियोग बिल पर मतदान की मांग को लिखित कार्रवाई से हटा दिया था। उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की। कहा कि स्पीकर के असंवैधानिक एक्ट के खिलाफ राष्ट्रपति, सर्वोच्च न्यायालय केे मुख्य न्यायाधीश और पीएम को पत्र लिखेंगे। सीएम हरीश रावत पर उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हरीश रावत जो कि स्टिंग आपरेशन में सरेआम करोड़ों की बात करते हुए दिखायी दिये और इतना ही नहीं भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की बात भी स्वयं कह रहे हैं कि विभाग से जो कमा लें यार मैं ऑख बंद कर लूॅगा तो आखिर जनता के बीच में कौन से लोकतंत्र को बचाने की बात कहने जा रहे हैं, यह बात प्रदेष की जनता भी नहीं समझ पा रही है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत पूर्व में लगातार 2 वर्ष तक प्रदेश की जनता को बेवकूफ बनाते रहे, सामने कुछ और बात पीठ पीछे कुछ और बात और इतना ही नहीं घोषणायें करने में विष्व ख्याति प्राप्त कर चुके थे, किन्तु आज जब देष और दुनियां के सामने उनका सच सबके सामने आ चुका है तो अपनी खीच मिटाने के लिए लोकतंत्र बचाने के नाम पर जनता के बीच जा रहे हैं। प्रदेश की जनता के बीच में जाने का अधिकार हरीश रावत खो चुके हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी कुर्सी बचाने के लिए विधायकों को करोड़ों रूपये का लालच और मंत्रियों को मनचाहा विभाग इतना ही नहीं कितना भी कमा लो जैसा लालच देकर पूरे देष और दुनिया में देवभूमि का सिर शर्मसार किया है। इसलिए हरीश रावत की यह लोकतंत्र बचाओ यात्रा अपने आप में ही हास्यास्पद है। श्री भट्ट ने कहा कि प्रदेष में एक सजग प्रहरी के नाते लगातार उनकी ऑखें खोलने का काम कर रहे थे, किन्तु उन्होंने एक बात ठान ली थी कि खाता न बही जो हरीश रावत कहे वही सही और अब काहे को जनता के बीच में अपने पक्ष में सहानुभूति लेने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेष की जनता काफी प्रबुद्ध जनता है वह सब समझ चुकी है कि आप प्रदेश की जनता को किस तरह से प्रारम्भ से ही बेवकूफ बनाते आये हैं अब प्रदेष की जनता किसी भी कीमत पर आपके बहकावे में आने वाली नहीं है। श्री भट्ट ने कहा कि हरीश रावत कह रहे हैं कि लोकतंत्र की हत्या कर दी है, लोकतंत्र की हत्या भाजपा ने नहीं कांग्रेस ने की है क्योंकि सदन के भीतर मत विभाजन की मॉग करने के बाद भी उनके इशारे पर अध्यक्ष विधानसभा द्वारा सरेआम लोकतंत्र की हत्या की गयी वह दिन प्रदेष की जनता कभी नहीं भूल सकती है। उन्होंने कहा कि विधान सभा के भीतर जब वे विश्वास खो चुके हों तो किस लोकतंत्र की बात कर रहे हैं। श्री भट्ट ने कहा कि मात्र 10 दिन के भीतर अभी तक करोड़ों का राजस्व प्रदेश में अवैध खनन से आ चुका है, तो इससे भी हमारे द्वारा सरकार पर खनन माफियाओं के चंगुल में फॅसने का आरोप सिद्ध होता है, क्योंकि इससे साबित हो गया है कि इतनी बड़ी मात्रा में यह धनराषि आज तक सरकार के चहेतों और सरकार की जेबों में जा रहा था। श्री भट्ट ने कहा कि अब उन्हें किसी भी कीमत पर लोकतंत्र बचाने जैसी बात करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। पत्रकार वार्ता में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी विधायक पुष्कर सिंह धामी, मालचंद, विनय गोयल, ज्योति प्रसाद गैरोला, देवेंद्र भसीन, पीके अग्रवाल, केदार जोशी, बलजीत सिंह सोनी, महानगर अध्यक्ष उमेश अग्रवाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *