पंजाब में घुसे आतंकी राजस्थान चुनाव में फैला सकते हैं गड़बड़ी

फिरोजपुर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के छह से सात आतंकियों के सड़क मार्ग से फिरोजपुर में दाखिल होने की आशंका से सुरक्षा एजेंसियां शुक्रवार को भी चौकस रहीं और तलाशी अभियान जारी रखा। सुरक्षा अधिकारियों को आशंका है कि आतंकी दिल्ली की बजाय राजस्थान की सीमा में जा सकते हैं क्योकि वहां विधानसभा चुनाव है। आतंकी किसी रैली या सभा में वारदात कर सकते हैं। वहीं सरहदी गांवों व कस्बों के लोगों तक आतंकियों की वायरल हो रही तस्वीरों को सुरक्षा बलों ने वाट्सएप के जरिए पहुंचा दिया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भी फिरोजपुर बॉर्डर रेंज के साथ ही अबोहर व पंजाब के अन्य बॉर्डर रेंजों की पोस्टों व सतलुज दरिया से सटे हिस्सों में उक्त आतंकियों की फोटो भेज दी है।डीएसपी जसपाल सिंह ने बताया कि पुलिस पूरी मुस्तैदी से वाहनों की चेकिंग कर रही है। सुरक्षा एजेंसियों के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक जो सूचना मिल रही थी उसके अनुसार आतंकियों के दिल्ली जाने की बात सामने आ रही थी। अब तक जो जांच-पड़ताल हुई है उससे यह सामने निकल कर आया है कि यदि आतंकियों ने फिरोजपुर की तरफ मूवमेंट की होगी तो उनका मकसद फिरोजपुर, फाजिल्का हाईवे के रास्ते राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में दाखिल होना हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *