पणजी। नागपुर में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी की बेटी की आलीशान शादी की खबरों के बीच, भाजपा के एक प्रवक्ता ने नोटबंदी के परोक्ष संदर्भ में कहा कि ऐसे में जब लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, जनप्रतिनिधियों को ‘‘थोड़ा सचेत’’ रहना चाहिए। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिंह राव ने गडकरी की बेटी की शादी से जुड़े एक सवाल पर गुरुवार को कहा, ‘‘जैसा कि मैंने कहा, चाहे वह मंत्री हो, कारोबारी हो या कर्मचारी.. जहां तक वे सफेद धन का प्रयोग करते हैं, पूछने के लिए कोई सवाल नहीं है। लेकिन हां ऐसे में जब लोग असुविधा का सामना कर रहे हैं, आम तौर पर हम सभी जनप्रतिनिधियों से थोड़ा सचेत रहने की उम्मीद करते हैं।’’
गौरतलब है कि कर्नाटक के पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी की बेटी की पिछले महीने शादी को लेकर पैदा विवाद के संदर्भ में राव ने कहा कि रेड्डी अब भाजपा से जुड़े हुए नहीं हैं। गडकरी की बेटी केतकी ने चार दिसंबर को फेसबुक के अधिकारी आदित्य काशहेदिकर से शादी की थी।