मोदी की बॉयोपिक में काम करने की नहीं मिली मजदूरी

ऋषिकेश।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बॉयोपिक फिल्म में काम करने के नाम पर दिहाड़ी पर ले जाए गए मजदूरों को तय मजदूरी नहीं मिली तो देर रात मजदूरों ने कोतवाली में धरना दे दिया। पुलिस ने मजदूरों को दिहाड़ी पर ले जाने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बॉयोपिक पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म की शूटिंग शिवपुरी क्षेत्र में की जा रही है। इस फिल्म की शूटिंग के लिए ऋषिकेश से 84 मजदूरों को यह कहकर शूटिंग स्थल पर ले जाया गया की प्रत्येक मजदूर को तीन सौ रुपये एक दिन की दिहाड़ी दी जाएगी। मगर देर रात दर्जनों मजदूर ऋषिकेश कोतवाली में आ धमके।उनका कहना था कि उन्हें 300 से 400 तक रुपये दिहाड़ी दिये जाने की बात कही गई थी। इसके अनुसार वे तीन गाड़ियों में सवार होकर शूटिंग स्थल तक गये, वहां उन्होंने भारत माता जय, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद और मोदी मोदी… के नारे लगाए। उनके ऊपर फिल्म के शॉट भी फिल्माए गए।आरोप है कि नेत्रपाल गोस्वामी उर्फ नीटू नाम का व्यक्ति उन्हें दिहाड़ी देने की बात कहकर सुबह अपने साथ ले गया था। मगर शाम को उन्हें बगैर दिहाड़ी दिए ऋषिकेश में वाहन से उतार दिया गया। इसके बाद सभी मजदूर ऋषिकेश कोतवाली आ पहुंचे। पुलिस ने मजदूरों की शिकायत पर नेत्रपाल गोस्वामी उर्फ नीटू नाम के व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।नीटू का कहना था कि फिल्म यूनिट ने उन्हें चार सौ रुपये प्रति व्यक्ति धनराशि देने की बात कही थी और वह मजदूरों को तीन सौ रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से यहां से ले गए थे। नीटू का कहना था कि अभी उन्हें फिल्म यूनिट की ओर से भुगतान नहीं मिल पाया है, जैसे ही भुगतान मिलता है वह सभी मजदूरों को उनकी मजदूरी का पैसा चुकता कर देंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बन रही बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी की शूटिंग ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर स्थित सिंगठाली पुल पर की गई। इस फिल्म में अभिनेता विवेक ओबेराय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका में हैं। अभी कुछ दिन और उत्तराखंड में अलग-अलग लोकेशन पर इस फिल्म की शूटिंग होनी है।पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की किताब पर आधारित पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की बॉयोपिक ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के बाद अब वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी बॉयोपिक तैयार की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *