नयी दिल्ली। राष्ट्रमंडल और एशियाई खेल 2018 पर नजरें गड़ाये बैठी ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक का मानना है कि अच्छी तैयारी तभी संभव है जब विदेश में कम से कम दो अभ्यास शिविर हर साल लगाये जायें। प्रो कुश्ती लीग में दिल्ली सुल्तांस टीम की सदस्य साक्षी ने कहा, ”ओलंपिक से पहले हम अभ्यास के लिये स्पेन गए थे और बेहतरीन पहलवानों के साथ अभ्यास किया। मेरा मानना है कि अच्छे प्रदर्शन के लिये हमें विदेश दौरों की जरूरत है जहां दूसरे देशों के शीर्ष पहलवानों से मुकाबला होता है।’’
साक्षी का अगला लक्ष्य जकार्ता में होने वाले एशियाई खेलों और गोल्ड कोस्ट में राष्ट्रमंडल खेलों में अच्छा प्रदर्शन करना है। साक्षी ने कहा, ”राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेल मेरा मुख्य लक्ष्य है। मैने दो महीने पहले अभ्यास शुरू किया और अभी तक प्रदर्शन अच्छा रहा। मैं अपने वजन वर्ग (58 किलो) में कोई बदलाव नहीं करना चाहती।”