हमने राहुल गांधी से अनुरोध किया है कि वो दक्षिण भारत से भी चुनाव लड़ें

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से मीडिया में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दो सीटों पर चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं इस बात को लेकर आज कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी ओमन चांडी ने कहा कि हम राहुल गांधी से अमेठी के अलावा दक्षिण भारत से भी चुनाव लड़ने का अनुरोध कर रहे हैं। हमने उनसे वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने का अनुरोध किया। हमें उम्मीद है कि यह उनके लिए निर्णय सकारात्मक होगा। उन्होंने कहा, ‘मैंने वायनाड निर्वाचन क्षेत्र के प्रस्तावित उम्मीदवार के साथ इसकी चर्चा की है और उन्होंने भी इस फैसले का स्वागत किया है। माना जा रहा है कि राहुल गांधी आज इसका फैसला भी करेंगे।दक्षिण भारत में राहुल गांधी को चुनावी मैदान में आने से वहां के 4 राज्यों तमिलनाडु,आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए ऐसा फैसला ले सकते हैं। शनिवार को कांग्रेस महासचिव और केरल के पूर्व सीएम ओमन चांडी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, ‘केरल कांग्रेस कमेटी राहुल गांधी से केरल की वायनाड से चुनाव लड़ने की गुजारिश कर चुकी है। इस पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अभी तक तो कुछ नहीं कहा लेकिन उनकी प्रतिक्रिया किसी भी समय आ सकती है।आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मीडिया में इस बात को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल गांधी इस बार दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं। मीडिया में आईं खबरों की माने तो इससे पहले राहुल को महाराष्ट्र के नांदेड और कर्नाटक की किसी लोक सभा सीट से भी चुनाव की अफवाहें सामने आई हैं। वहीं कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव ने अभी कुछ ही दिनों पहले राहुल गांधी को पत्र लिखकर उनसे कर्नाटक की किसी सीट से चुनाव लड़ने का आग्रह किया था।अगर हम केरल की वायनाड सीट की बात करें तो यहां से पिछले दो लोकसभा चुनावों से कांग्रेस नेता एमएल शाहनवाज चुनाव जीत रहे हैं। साल 2008 में नए परिसीमन के बाद यह सीट कन्नूर, मलाप्पुरम और वायनाड संसदीय क्षेत्रों को मिलाकर बनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *