उत्तराखंड मौसम का बदला मिजाज

उत्तराखंड में सर्दी चरम पर है। बीते रोज बर्फबारी के साथ आज कहीं तेज धूप खिली तो बर्फबारी अभी भी जारी है। चमोली में बीते रोज की तरह आज भी बर्फबारी जारी हैं। तो गढ़वाल के कहीं और हिस्सों में सुबह के साथ ही धूप खिल गई। अक्टूबर से वर्षा-बर्फबारी की राह ताक रहे उत्तराखंड में शुरू हुई बादलों की आवक ने उम्मीद जगाई और रविवार को मेघों ने निराश भी नहीं किया। गढ़वाल मंडल में चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री के साथ ही हेमकुंड साहिब, औली, धनोल्टी समेत अन्य स्थानों पर कहीं जोरदार तो कहीं हल्की बर्फबारी हुई। पढ़ें: उत्तराखंड में सर्द हवाओं का बसेरा, बढ़ रही है ठिठुरन यही नहीं, सूबे में अनेक स्थानों पर कहीं हल्की तो कहीं जोरदार बौछारें पड़ीं। कुछेक जगह ओलावृष्टि भी हुई। हालांकि आज मौसम का मिजाज कहीं बदल गया। पौड़ी गढ़वाल स्थित कोटद्वार में रविवार को हुई बारिश के बाद आज मौसम का मिजाज बदला। तेज धूप खिलने से लोगों के चेहरे खिल गए। धुमाकोट में दिवा डांडा में अभी तक बर्फ नहीं गिरी। रुद्रप्रयाग जनपद में बीते रोज केदारनाथ में बर्फबारी के बाद आज मौसम साफ है। सुबह तेज धूप के साथ लोग दफ्तरों के लिए निकल गए। पढ़ें-उत्तराखंड में सर्द हवा दो दिन और बढ़ाएगी मुसीबत कुमाउं मंडल की बात करें तो नैनीताल समेत अन्य स्थानों में रविवार को बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी के बाद सुबह तेज धूप खिल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *