उत्‍तराखंड: तीन जिलों में सप्ताह के दो दिन मुफ्त हवाई सेवा

हवाई सेवा को लेकर विवादों में घिरी उत्तराखंड सरकार ने आखिर मुफ्त हवाई सेवा का निर्णय ले ही लिया है। इसके तहत प्रदेश के तीन जिलों में सप्ताह के दो दिन मुफ्त हवाई सेवाएं दी जाएंगी। इसमें असहाय, बीमार, वृद्ध, महिलाओं और बच्चों को विशेष परिस्थिति में राजकीय वायुयान में मुफ्त हवाई सेवा दी जाएगी। यह सेवा एक माह तक प्रभावी रहेगी।
प्रदेश सरकार की ओर से कुछ समय पूर्व शुरू की गई हवाई सेवा शुरू होते ही विवादों में आ गई थी। सरकार पर आरोप लगे कि एक निजी कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए नियमों में बदलाव किए गए। इतना ही नहीं डीजीसीए ने भी शिड्यूल फ्लाइट के तहत सरकार को जहाज उड़ाने की अनुमति नहीं दी।

विवाद को बढ़ता देख सरकार ने कैबिनेट में नई कंपनी से अनुबंध होने तक मुफ्त हवाई सेवा देने का निर्णय लिया था। अब इसका शासनादेश जारी कर दिया गया है। सचिव नागरिक उड्डयन डॉ. आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि राज्य सरकार ने क्षेत्रीय उड्डयन सेवाओं के विकास और हवाई सेवाओं के व्यापक विस्तार के लिए एक माह तक मुफ्त हवाई सेवा देने का निर्णय लिया है।
यह हवाई सेवा देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से शुरू होगी। इसके तहत मंगलवार एवं शुक्रवार को गौचर चमोली, बुधवार व शनिवार को चिन्यालीसौड़, उत्तरकाशी और सोमवार और गुरूवार को नैनीसैनी, पिथौरागढ़ के लिए संचालित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मुफ्त हवाई सेवा का लाभ लेने के लिए पात्र लाभार्थी का चिह्निीकरण संबंधित जिले के जिलाधिकारी करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *