ओलंपियन एस मीराबाई चानू (महिला 48 किग्रा) और गुरुराजा (पुरुष 56 किग्रा) ने सोमवार को सीनियर राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप के शुरुआती दिन स्वर्ण पदक जीता। कुल 265 भारोत्तोलक चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं। आरएसपीबी की मीराबाई ने स्नैच में 81 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 105 किग्रा भार के साथ कुल 186 किग्रा वजन उठाकर शीर्ष स्थान हासिल किया। जबकि 2014 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता संजीता चानू ने कुल 185 किग्रा (79 प्लस 106) का भार उठाकर रजत पदक और झिल्ली दलबेहरा (ओआरएस) ने कुल 152 किग्रा (64 प्लस 88) भारत के साथ कांस्य पदक जीता। महिला 53 किग्रा में, एम संतोषी (आरएसपीबी) कुल 186 किग्रा (83 प्लस 103) के साथ स्वर्ण पर कब्जा जमाया। जबकि हर्षदीप कौर (पंजाब) ने रजत और असम की मनालिश सोनोवाल ने कांस्य जीता। पुरुष वर्ग में एसएससीबी के गुरुराजा ने स्नैच में 110 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 136 किग्रा के साथ कुल 264 किग्रा का भार उठाकर पीला तमगा हासिल किया। टीबीसी लालछनहिमा और आरएसपीबी के कोरडा रमन ने क्रमश: रजत और कांस्य जीता।