देहरादून।जीतें या हारें, चुनाव आयोग ने गनर की सुविधा तो दे ही दी। कुछ इसी अंदाज में इन दिनों लोकसभा चुनाव लड़ रहे क्षेत्रीय पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी पुलिस का गनर लेकर घूमते नजर आ रहे हैं।चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव में पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन के बाद गनर उपलब्ध कराने के आदेश दिए थे। पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में सभी जनपदों को निर्देश दिए कि चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को गनर दिए जाएं। इस पर पांच लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे 52 प्रत्याशियों को गनर उपलब्ध करा दिए गए हैं। 28 मार्च के बाद नामांकन पत्रों की जांच पूरी होते ही चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशियों की सुरक्षा में गनर तैनात हो गए हैं।हालांकि, लोकसभा चुनाव लड़ रही भाजपा की टिहरी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह, हरिद्वार प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक और अल्मोड़ा से प्रत्याशी अजय टम्टा के पास पहले से ही गनर मौजूद थे। इसी तरह टिहरी से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और चकराता के विधायक प्रीतम सिंह, नैनीताल से चुनाव लड़ रहे पूर्व सीएम हरीश रावत और अल्मोड़ा से चुनाव लड़ रहे राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा के पास भी पहले से ही गनर है। ऐसे में 47 प्रत्याशियों को 28 मार्च के बाद गनर मिले हैं।लोकसभा चुनाव के लिए बीएलओ ने वोटर पर्ची बांटने का काम मंगलवार से शुरू कर दिया है। वोटर पर्ची के साथ हर घर में देश का महात्योहार गाइड भी दी जा रही है। इस गाइड में मतदान के नियम सचित्र दर्शाए गए हैं।मतदान से कोई भी मतदाता वंचित न रहने पाए, इसके लिए चुनाव आयोग ने इस बार विशेष प्रचार-प्रसार के इंतजाम किए हैं। नुक्कड़ नाटक, पोस्टर, बैनर, होर्डिग से लेकर प्रचार के दूसरे तरीकों से मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है। इसी में वोट जरूर डालें, प्रत्येक बीएलओ को वोटर पर्ची दी गई है। यह पर्ची बीएलओ घर पहुंचाएंगे। इस बार पर्ची के साथ मतदाताओं के लिए जानकारी एवं सहायता पुस्तिका भी दी गई है। निर्वाचन अधिकारी एसए मुरूगेशन ने बताया कि चुनाव गाइड और वोटर पर्ची बांटने का काम शुरू कर दिया है। सभी बीएलओ को इस काम में लगा दिया गया है।