विंटर कार्निवाल के अंतर्गत शहर की सबसे ऊंची और समुद्र तल से 2611 मीटर पर स्थित चायना पीक तक 14 किमी ट्रेकिंग की गई। इसमें प्रशासनिक, पुलिस व विभागीय अधिकारी समेत 200 युवाओं ने शामिल होकर टूर को यादगार बनाया।
सुबह आठ बजे मल्लीताल स्थित पंत पार्क से ट्रेकिंग दल नैनीताल क्लब, रतन कॉटेज, टांकी बेंड से चाइना पीक पहुंचा। इस दौरान सबसे ऊंची चोटी से नैनीताल शहर और हिमालय का सौंदर्य देख लोग रोमांचित हो गए।
कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से दल के लिए पानी, भोजन का इंतजाम किया गया। दल में डीएम दीपक रावत, एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी, डीएफओ धर्म सिंह मीणा, सीडीओ प्रकाश चंद्र, एडीएम जसवंत राठौड़, संयुक्त मजिस्ट्रेट वंदना सिंह, डीके शर्मा, त्रिभुवन फर्त्याल, मनोज जोशी, गीता साह, रुचिर साह, नवीन भट्ट, गिरधर मनराल आदि शामिल थे।