स्टिंग मामले में सीएम हरीश रावत के साथ पार्टी: किशोर उपाध्याय

प्रदेश में विधानसभा चुनाव की दहलीज पर खड़ी कांग्रेस स्टिंग मामले में मुख्यमंत्री हरीश रावत का पूरी शिद्दत से साथ देगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई की गई तो पार्टी मजबूती से विरोध करेगी। उधर, पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा में देरी हो सकती है। प्रदेश संगठन के प्रदेश चुनाव समिति से भी प्रत्याशियों के चयन को लेकर मशविरा करने का सुझाव स्क्रीनिंग कमेटी ने मान लिया है। प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी ने प्रदेश के नेताओं के साथ संपर्क साधना शुरू कर दिया है।
राजीव भवन में गुरुवार को पत्रकारों से मुखातिब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने मुख्यमंत्री के स्टिंग प्रकरण पर भाजपा और केंद्र सरकार पर आरोप मढ़े। उन्होंने कहा कि स्टिंग सीडी में शामिल अन्य नेताओं को भी जांच के दायरे में लिया जाना चाहिए।

सीबीआइ या भाजपा को स्टिंग की पूरी सीडी कांग्रेस को उपलब्ध करानी चाहिए, ताकि पूरा सच प्रदेश की जनता के सामने रखा जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को स्टिंग मामले में निशाना बनाना ठीक नहीं है। दिल्ली से दून तक कांग्रेस मुख्यमंत्री के साथ खड़ी है। उन्होंने चेतावनी दी कि मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई हुई तो पार्टी चुप नहीं बैठेगी। स्टिंग मामले में विधिक कार्रवाई को लेकर कांग्रेस की बेचैनी के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआइ अब मोदी ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन बन चुकी है। पार्टी को सीबीआइ जांच पर भरोसा नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि बीते रोज दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों के चयन को लेकर सैद्धांतिक फैसले लिए गए। इस माह के आखिर तक प्रत्याशियों की पहली सूची जारी किए जाने की प्रदेश प्रभारी अंबिका सोनी के संभावना जताए जाने पर उन्होंने कहा कि इसमें देरी संभव है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने टिकट फाइनल करने से पहले प्रदेश चुनाव समिति से भी राय मशविरा करने का सुझाव दिया। इसे मानते हुए स्क्रीनिंग कमेटी नई दिल्ली में बैठक जारी रखे हुए है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 से अब तक जितने भी घोटाले हुए, उनकी जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग मुख्यमंत्री से की गई। पीएम के स्कूटर का जिक्र करते हुए आपदा राहत कार्यों में अनियमितता का जिक्र किए जाने पर उन्होंने कहा कि इस मामले में जिन पर अंगुली उठ रही है, वे अब भाजपा में हैं। इस मामले में मुख्यमंत्री हरीश रावत की ओर से न्यायिक आयोग के गठन के कदम का उन्होंने स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *