समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की ओर से अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव को पार्टी से निकाले जाने के बाद सपा की जिला इकाई दो फाड़ हो गई है।
अखिलेश और रामगोपाल गुट के कई नेता लखनऊ पहुंच गए हैं, वहीं कई नेता जाने की तैयारी में हैं। संगठन में किसी पद पर मौजूद नेता मुलायम सिंह यादव के साथ हैं। वह विरोधियों पर नजर रख रहे हैं।
LIVE : मुलायम से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव, आजम खान, अबु अाजमी भी साथ
जिससे उनकी जानकारी केंद्रीय नेतृत्व को देकर कार्रवाई कराई जा सके। उधर, अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव को पार्टी से निकाले जाने के कारण जगह-जगह युवा सपा नेताओं ने प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की।
रामगोपाल यादव के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे कई नेता
अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव को सपा से निकाले जाने से कई युवा नेता आहत हैं। साथ ही रामगोपाल की कृपा से पद पाए नेताओं में भी निराशा है। जिले के कई नेता अब भी लखनऊ में मौजूद हैं।
वह रामगोपाल यादव के राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। साथ ही जिले में मौजूद कई अन्य नेता भी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। महानगर अध्यक्ष राकेश यादव का कहना है कि सम्मेलन में हिस्सा लेने वालों की सूची राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजी जाएगी। जिनसे उनके खिलाफ कार्रवाई हो सके।
पार्टी से इस्तीफा नहीं देंगे अखिलेश समर्थक
अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव को पार्टी से निकाले जाने के बाद भी उनके समर्थन नेता पार्टी से इस्तीफा नहीं देंगे। अखिलेश समर्थक नेताओं का कहना है कि पार्टी उनकी है। राष्ट्रीय सम्मेलन में यह साफ हो जाएगा। इस कारण इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है।
अखिलेश यादव के साथ अधिकारी
मुलायम सिंह यादव ने भले ही अखिलेश यादव को पार्टी से निकाल दिया हो, लेकिन नोएडा में तैनात अधिकारी अखिलेश यादव के साथ खड़े दिखे। किसी अधिकारी ने खुलकर तो कुछ नहीं बोला, लेकिन अंदरखाने वह अखिलेश के समर्थन में दिखे।
पार्टी कार्यालय पर छा गया सन्नाटा
मुलायम सिंह यादव के रामगोपाल यादव और अखिलेश यादव को पार्टी से निकालने के फैसले के बाद सपा महानगर इकाई के कार्यालय पर सन्नाटा छा गया। पार्टी के कुछ नेता कार्यालय पर मौजूद थे, लेकिन वह टीवी से चिपके थे। टीवी के माध्यम से वह पल-पल की जानकारी ले रहे थे। हालांकि सपा महानगर अध्यक्ष राकेश यादव का कहना है कि शाम पांच बजे के बाद कार्यालय बंद हो जाता है।