नए साल पर आनंदा होटल में आर्मी बैंड के संग धमाल

न्यू ईयर इव पर इस बार टिहरी जिले के नरेंद्रनगर स्थित होटल आनंदा में धमाल मचेगा। विभिन्न क्षेत्रों के सितारों की मौजूदगी में माहौल को संगीतमय बनाने की जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। सेना के साथ ही विदेशी बैंड की धुनों पर नए साल के जश्न को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।
होटल आनंदा इन दिनों देश की चुनिंदा हस्तियों से गुलजार है। भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और सिने तारिका अनुष्का शर्मा 24 दिसंबर से यहां ठहरे हुए हैं। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और अनिल अंबानी के साथ ही मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मलहोत्रा सपरिवार एक रोज पहले यहां पहुंचे। अभिनेत्री नेहा धूपिया के भी आनंदा आने की खबरें आ रही हैं।

होटल प्रबंधन सूत्रों के मुताबिक नए साल के समारोह के लिए रायवाला से सेना का म्यूजिक बैंड मंगवाया गया है। इसके अलावा एक विदेशी बैंड का इंतजाम भी किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो होटल के रेस्टारेंट में ही बैंड अपनी प्रस्तुति देंगे। बच्चन व अंबानी परिवार के साथ ही विराट और अनुष्का भी समारोह के गवाह बनेंगे, ऐसी खबरें आ रही हैं।

होटल में ही बीता दिन
शुक्रवार को बच्चन-अंबानी परिवार क साथ ही क्रिकेटर विराट और अनुष्का का पूरा दिन होटल में ही बीता। कोई भी बाहर घूमने नहीं निकला। होटल के बाहर अपने पसंदीदा सितारों की झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भीड़ उमड़ी रही।

विराट ने कराया दिन भर इंतजार
विराट कोहली को निमंत्रण देने होटल आनंदा पहुंचे एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि के स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल के अधिकारियों को दिन भर होटल आनंदा के बाहर इंतजार करना पड़ा। सुबह से ही निमंत्रण पत्र और विराट से मिलने के लिए पुस्तकालयध्यक्ष हंसराज बिष्ट होटल आनंदा पहुंच गए थे। उसके बाद होटल के कर्मचारियों के जरिए उन्होंने संदेश विराट तक पहुंचाया, लेकिन वहां से शाम तक कोई जवाब नहीं आया। ऐसे में मायूस हंसराज बिष्ट भी वापस लौट आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *