नई दिल्ली । इस हफ्ते स्मार्टफोन मार्केट में Oppo और Xiaomi से लेकर Honor और Vivo तक कई कंपनियों ने नए हैंडसेट लॉन्च किए हैं। Oppo ने अकेले ही 4 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं और इस क्रम में Honor, Infinix, Meizu ने भी रेस में हिस्सा लिया है। इनमें से कुछ स्मार्टफोन्स को भारत में और कुछ को भारत के बाहर लॉन्च किया गया है। अगर आपने इन स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग डिटेल्स को मिस कर दिया है तो यहां हम आपको इस हफ्ते लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स की जानकारी दे रहे हैं।
Oppo F11 Pro Marvel’s Avengers Limited Edition:
इस एडिशन की कीमत 27,990 रुपये है। इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन दी गई है। इस फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 16 मेगापिक्लस का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में मीडियाटेक हेलियो पी70 प्रोसेसर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 4020 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके रियर कैमरा पर 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है।
Honor 8S:
इस फोन को रूस में लॉन्च किया गया है। यहां इसकी कीमत 8,490 रूबल्स यानी करीब 9,200 रुपये है। इसमें 5.71 इंच का HD+ डिस्प्ले मौजूद है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक हेलियो ए22 प्रोसेसर समेत 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है जो EMUI 9.0 पर आधारित है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है जो LED फ्लैश और f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। फोन में ड्यूड्रॉप नॉच भी दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 3020 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Oppo Reno, Oppo Reno 10x Zoom और Reno 5G:
इस फोन को यूरोपियन मार्केट में पेश किया गया है। Oppo Reno की कीमत 500 यूरो यानी करीब 39,000 रुपये है। वहीं, Reno 10x Zoom की कीमत 800 यूरो यानी करीब 63,200 रुपये है। इसके अलावा Reno 5G की कीमत 900 यूरो यनी करीब 71,100 रुपये है। Oppo Reno और Reno 10x Zoom को 10 मई से यूरोपिय मार्केट मेंसेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, Reno 5G को जून की शुरुआती महीने में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Oppo Reno और Reno 10x Zoom के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं। इन दोनों स्मार्टफोन को सबसे पहले चीन में उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि अन्य मार्केट में इस सीरीज को बाद में उपलब्ध कराया जाएगा।
Vivo Y17:
इस फोन की कीमत भारत में 17,990 रुपये है। इसमें 6.35 इंच का हालो फुल न्यू डिस्प्ले मौजूद है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो पी35 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित FunTouchOS 9 पर काम करता है।
Xiaomi Redmi 7:
इस फोन के 3 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, इसके 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 6.26 इंच का HD+ LCD IPS डिस्प्ले दिया गया है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर से लैस है। फोन को पावर देने के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Infinix Smart 3 Plus:
भारत में इस फोन की कीमत 6,999 रुपये है। इसमें 6.21 इं चका डिस्प्ले मौजूद है। यह फोन हेलियो ए22 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। साथ ही इसमें 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।