नई दिल्ली । 2019 Kawasaki Ninja ZX-10R भारतीय बाजार में ज्यादा पावर आउटपुट के साथ आएगी। इंडिया कावासाकी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी नई Kawasaki Ninja ZX-10R में पहले के मुकाबले ज्यादा पावर दिया है। इसमें 200 bhp पावर बढ़ाई गई है। रैम एयर के साथ यह 210 bhp हो जाती है। वहीं, इससे पहले पुरानी जेनरेशन Ninja ZX-10R में 197 bhp पावर आउटपुट मिलता था, जो RAM ऐयर के साथ 207 bhp होता है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई ZX-10R में कई अपग्रेड्स किए गए हैं। इनमें फिंगल फॉलोवर वाल्व एक्चुएशन, Kawasaki के वर्ल्ड सुपरबाइक इंजीनियर्स की तरफ से डिजाइन किया गया वाल्व ट्रेन, हाई लिफ्ट कैम के लिए सिलिंडर हेड, रेड पेंटेड सिलिंडर हेड कवर और ड्यूल डायरेक्शन Kawasaki क्विकशिफ्टर शामिल है।
पहले से शामिल हैं ये फीचर्स
यहां जानना जरूरी है कि Ninja ZX-10R में पहले से ही S-KTRC (स्पोर्ट-कावासाकी ट्रेक्शन कंट्रोल), KLCM (कावासाकी लॉन्च कंट्रोल मोड), KCMF (कावासाकी कॉर्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शन), इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल वाल्व्स, कावासाकी इंजन ब्रेक कंट्रोल, 3-मोड पावर सेलेक्शन, ABS, एल्युमिनियम-स्पेयर फ्रेम, एल्युमिनियम स्विंगग्राम, हाई परफॉर्मेंस Brembo ब्रेक सिस्टम, Showa बैलेंस फ्री फ्रंट फॉर्क, बैलेंस फ्री रियर कुशन, Ohlins इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग डैम्पर जैसे फीचर्स शामिल हैं।
कीमत और एडीशन
Kawasaki की तरफ से बताया गया है कि नई Ninja ZX-10R, KRT एडिशन में पेश की जाएगी। कंपनी इसकी एक्स-शोरूम कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बाद में बताएगी। हालांकि, भारतीय ग्राहक इसे कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप पर जाकर नई Ninja ZX-10R को 1.5 लाख रुपये में प्रीबुक कर सकते हैं। बता दें कि नई Ninja ZX-10R की प्री-बुकिंग 26 अप्रैल 2019 से शुरू हो रही है और यह 30 मई 2019 तक चलेगी। नई ZX-10R की एक सीमित संख्या में बिक्री की जाएगी। कंपनी के दिए टारगेट पर पहुंचने के बाद इसकी बुकिंग बंद कर दी जाएगी।