ऋषिकेश: मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक कबाड़ी वाले को 500 रुपये के पुराने नाटों का जखीरा मिला। वह उसे भुनाने चला तो पुलिस के पकड़ में आया गया। आइए जानते हैं पूरा मामला।
मामला मुनिकीरेती थाना क्षेत्र का है। शुक्रवार सुबह एक कबाड़ी वाला गंगा के तट पर कबाड़ बिन रहा था। इस दौरान उसे 500 रुपये के नोटों की गड्डियां मिली। कबाड़ी वाले ने कुछ गड्डियां अपने थैले में डाल दी। सड़क पर आकर उसने एक दुकानदार से 500 के का पुराना नोट दे कर सामान लेना चाहा तो यहां मौजूद कुछ युवकों को उस पर शक हो गया। लोगों ने कबाड़ी के थैले की तलाशी ली तो उसमें बड़ी संख्या में 500 के नोटों की गड्डियां बरामद हुई।
सूचना पाकर मुनिकीरेती पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने भी खाई में उतर कर यहां तलाशी की तो पुलिस ने भी कुछ गड्डियां बरामद की। थाने में लाकर जब नोटों की गिनती की गई तो यह रकम करीब नौ लाख 80 हजार रुपये की मिली। कुछ नोटों पर मिट्टी व कीचड़ भी लगा था।
वहीं, थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी के मुताबिक कबाड़ी मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है। उसने अपना नाम उत्तम सिंह बताया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है, आयकर विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है