गर्मी के दिनों में बिजली समस्या से जूझ रही है जनता

देहरादून। गर्मी के दिनों में राजधानी के कई क्षेत्रों में बिजली की समस्या से जनता का बुरा हाल है। कहीं सब स्टेशन की मेंटेनेंस तो कहीं ब्रेक डाउन के कारण दो से तीन घंटे बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। इसके बाद भी रात तक छोटे-छोटे अंतराल में भी बिजली कई बार गायब हो रही है। वहीं, यूपीसीएल के 24 घंटे निर्बाध आपूर्ति के दावे भी हवाई साबित होते नजर आ रहे हैं।रविवार सुबह को ईसी रोड स्थित यूपीसीएल के ट्रांसफार्मर को बदला गया। पहले इसकी क्षमता पांच एमवीए थी, जबकि नया ट्रांसफार्मर 12.5 एमवीए का लगाया गया है। इस कार्य के दौरान ईसी रोड समेत कई अन्य क्षेत्रों में सुबह के दस से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। वहीं, हरिद्वार बाईपास स्थित एक ट्रांसफार्मर में ब्रेक डाउन हो गया। इस वजह से दोपहर 12.30 से करीब ढाई बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसके अलावा रायपुर रोड, जीएमएस रोड, चंद्रबनी, हर्रावाला, धर्मपुर समेत अनेकों क्षेत्रों में भी 10 से 20 मिनट तक कई बार बिजली जाती रही। कई क्षेत्रों में तो यह सिलसिला देर रात तक भी चलता रहा। इस दौरान गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया। लोग इधर-उधर भटकते रहे।गर्मी के सीजन में बिजली आपूर्ति पर विशेष ध्यान देना होता है। इसके लिए यूपीसीएल सब स्टेशनों की टेस्टिंग व अन्य मेंटनेंस करता है, ताकि इस आपूर्ति में सुधार लाया जा सके और ब्रेक डाउन व अन्य फॉल्ट की समस्या न आए। लेकिन, यूपीसीएल के अधिकारियों को गर्मी सीजन शुरू होने पर सब स्टेशनों की मेंटनेंस की याद आ रही है। जबकि, यह कार्य पहले ही हो जाने चाहिए थे। अब मेंटनेंस करने के कारण बिजली आपूर्ति कई घंटों के लिए बाधित हो रही है। इससे आमजन को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *