नई दिल्ली, । 15 जनवरी से भारत को 3 मैचों की वनडे सीरीज़ की शुरूआत करनी है। इस सीरीज़ का पहला एकदिवसीय मुकाबला पुणे में खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए हाल ही में टीम इंडिया की घोषणा हुई है। जिसमें पंजाब की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मनदीप सिंह का नाम भी शामिल है। मनदीप को भारत की टी-20 टीम में जगह बनाने का मौका मिला। टी-20 टीम में चयन होने के चलते अब मनदीप सिंह अपने हनीमून पर नहीं जा पाएंगे।
मनदीप सिंह ने पिछले महीने की 25 दिसंबर को ब्रिटेन की जगदीप जायसवाल के साथ शादी की थी। उन दोनों का विवाह जालंधर के करीब फगवाड़ा के एक गुरुद्वारे में हुआ था। मनदीप की वाइफ वाइफ जगदीप ब्रिटिश मूल की पंजाबी लड़की हैं। दोनों की ये शादी लव कम अरेंज मैरिज रही।
शादी के कुछ दिन बाद दी गई रिसेप्शन पार्टी में क्रिकेटर एम एस धौनी और हरभजन सिंह भी पहुंचे थे। शादी के बाद ये कपल हनीमून पर जाने की प्लानिंग कर चुका था। लेकिन इसी बीच मनदीप का सिलेक्शन टी-20 टीम में हो गया। जिसके बाद मनदीप ने अपने हनीमून का प्लान फिलहाल टाल दिया है और इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा परफॉर्म करने की तैयारी शुरू कर दी है।
पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मनदीप सिंह IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका डेब्यू जिम्बाब्वे में हुई टी-20 सीरीज के दौरान हुआ था। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान भी वे टीम में शामिल थे