मैरीकॉम ने युवाओं को दी सलाह, बोलीं असफलता से लें सबक

मसूरी। छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम ने युवाओं को सलाह दी कि जीवन में असफलताओं से निराश न हों, बल्कि उनसे सबक लें। कड़ा परिश्रम करते रहें, सफलता एक न एक दिन आपके पास जरूर आएगी।शनिवार को परिवार के साथ धनोल्टी पहुंचीं मैरीकॉम ईको पार्क के भ्रमण के बाद टिहरी के लिए रवाना हो गई थीं। टिहरी झील में वाटर स्पोटर्स का आनंद लेने के बाद रविवार को मैरीकॉम मसूरी पहुंचीं। यहां बालाहिसार स्थित एक होटल में मैरीकॉम मीडिया से रूबरू हुई। मैरीकॉम ने कहा कि उन्होंने लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता जरूर, लेकिन उनका सपना 2020 टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीतना है। जिसके क्वालीफाइंग दौर के लिए इन दिनों वह तैयारी कर रही हैं। मैरीकॉम ने कहा कि वह एक अत्यंत साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं, और 36 साल की उम्र में उन्होंने छठा विश्व खिताब जीता है।

उम्र के इस पड़ाव में जब वह ऐसा कर सकती हैं तो युवा क्यों नहीं। मैरीकॉम ने कहा कि भविष्य में जब वह रिटायर हो जाएंगी तो पूरी शिद्दत से खेल और लड़कियों को प्रोत्साहन देने के लिए कार्य करेंगी। इसलिए उन्होंने मैरीकॉम रीजनल बाक्सिंग अकादमी खोली है, जिसमें युवाओं को बॉक्सिंग की बारीकियां सिखायी जाती हैं। उन्होंने बताया कि अकादमी संचालन में परिवार से उन्हें पूरा सहयोग मिल रहा है।  मैरीकॉम ने कहा कि उनकी खेल उपलब्धियों व सेवाओं से सरकार ने उन्हें राज्यसभा का सदस्य मनोनीत किया है। जिससे उनकी जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं और वह इन्हें ईमानदारी से निभाने का प्रयास कर रही हैं। इस मौके पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न भेंटकर मैरीकॉम का अभिनंदन किया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, सीओ मसूरी एएस रावत, कोतवाल भावना कैंथोला, ट्रेडर्स अध्यक्ष रजत अग्रवाल, दीपक गुप्ता, भाजपा मंडलाध्यक्ष मोहन पेटवाल, समीर शुक्ला आदि भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *