खेल मंत्रालय ने तत्काल प्रभाव से इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आइओए) का निलंबर तत्काल प्रभाव के खत्म कर दिया। खेल मंत्रालय की तरफ से ये फैसला तब लिया गया जब आइओए ने सुरेश कलमाड़ी और अभय सिंह चौटाला को एसोसिएशन का अजीवन अध्यक्ष बनाए जाने के फैसले को वापस ले लिया।
गौरतलब है कि आइओए ने सुरेश कलमाड़ी और अभय सिंह चौटाला को एसोसिएशन का आजीवन अध्यक्ष बनाया था। इसके बाद आइओए के इस फैसले का चौतरफा विरोध किया गया था। इस बीच खेल मंत्रालय ने इस फैसले का विरोध करते हुए आइओए की मान्यता रद कर दी थी साथ ही ये भी कहा था कि अगर वो इस फैसले को वापस लेता है तभी उनका निलंबन समाप्त किया जाएगा।