रानीखेत/गरमपानी : कोसी नदी में नहाने गए दो बच्चे डूब कर मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने मशक्कत के बाद एक शव ढूंढ निकाला है। चूंकि बीते दिनों उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में अच्छी बरसात के बाद नदी का जल स्तर व प्रवाह नदी का बहाव तेज होने के कारण रेस्क्यू में खासी मुश्किल आ रही।
कोसी घाटी के सुदूर सेठी गांव में तल्ली सेठी धारकोट का धीरज (13) पुत्र हीरा सिंह व उसका साथी गोकुल (14) पुत्र दरबान सिंह नहाने के लिए कोसी नदी में उतरे। नदी का बहाव तेज होने से दोनों डूबते चले गए। बच्चों को संकट में पड़ता देख स्थानीय लोग मौके की ओर दौड़े। मगर बच्चे काफी गहराई तक चले गए। स्थानीय गोताखोरों ने उन्हें बचाने का काफी प्रयास किया। मगर बच्चे नहीं बचाए जा सके। इधर प्रशासन को सूचना दी गई। नैनीताल मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम बुलवा ली गई। हेड कांस्टेबल जितेंद्रगिरि के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम के गोताखोरों ने रेस्क्यू अभियान शुरु किया। नदी की गहराई से धीरज का शव निकाल लिया गया। अभी गोकुल का शव नहीं निकाला जा सका है। रेस्क्यू अभियान जारी है।