देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटे राज्य निर्वाचन आयोग ने खर्च की सीमा को दोगुना कर दिया है। साथ ही नामांकन पत्रों के शुल्क से लेकर जमानत राशि तक में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। इससे पहले, वर्ष 2013 में राज्य निर्वाचन आयोग ने व्यय सीमा, जमानत राशि और नामांकन पत्रों के शुल्क में बढ़ोतरी की थी। राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट की ओर से इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पंचायत चुनाव का कार्यक्रम अभी जारी नही हुआ है। राज्य निर्वाचन आयोग इससे पहले की प्रक्रिया में जुटा हुआ है। मतदाता सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जुलाई-अगस्त में हरिद्वार को छोड़कर बाकी 12 जिलों में पंचायतों का कार्यकाल खत्म हो रहा है।
अधिकतम व्यय राशि (रुपये में)