दिल्ली। आखिरकार दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को हराते हुए विश्व कप 2019 की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। चेस्टर ली स्ट्रीट में शुक्रवार को खेले गए इस टूर्नामेंट के 35वें मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका के सामने 204 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 37.2 ओवर्स में ही 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। प्रोटियाज की ओर से हाशिम अमला ने नाबाद 80 और फाफ डू प्लेसिस ने नाबाद 96 रन बनाए। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 175 रन की साझेदारी हुई। श्रीलंका के लिए एकमात्र विकेट लसिथ मलिंगा ने चटकाया।
इंग्लैंड के खिलाफ जीत से श्रीलंका का आत्मविश्वास सातवें आसमां पर है। मगर हारते ही 1996 की यह विजेता टीम विश्व कप से बाहर हो जाएगी। श्रीलंकाई टीम फिलहाल दो जीत से छह अंक के साथ सातवें स्थान पर है। पिछले विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाला दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान के खिलाफ 49 रन की हार के साथ नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो गया। टीम अपने निराशाजनक अभियान के दौरान गलतियों से सबक लेने में विफल रही। दक्षिण अफ्रीका के पास अब गंवाने के लिए कुछ नहीं है और टीम सांत्वना भरी जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी।