यूएम मोटरसाइकल्स पहुंची पहाड़ी शहर देहरादून में

देहरादून। अमेरिकन मोटरसाइकिल निर्माता यूएम इंटरनैशनल, एलएलसी की भारतीय इकाई यूएम मोटरसाइकल्स ने लोहिया ऑटो के साथ मिलकर उत्तराखंड की राजधानी, पहाड़ी शहर देहरादून में अपनी डीलरशिप का उद्घाटन किया है। यह डीलरशिप जीएमएस रोड, चौधरी फार्म हाउस के सामने स्थित है, इसका उद्घाटन यूएम लोहिया टू व्हीलर्स प्रा.लि. के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुनील सिंह ने यूएम देहरादून के प्रॉपराइटर अंकित अग्रवाल तथा अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों एवं अतिथियों कीे उपस्थिति में किया। यह अत्याधुनिक डीलरशिप 2500 वर्ग फीट में फैली है, यहां 1500 वर्गफीट का क्षेत्रफल ग्राहकों से मिलने के लिए रखा है और 1000 वर्गफीट पर सर्वश्रेष्ठ आफ्टर सेल्स सर्विस व सपोर्ट प्रदान किया जाएगा। उपभोक्ता इस डीलरशिप से यूएम ब्रांड की ऐक्सैसरीज़ भी खरीद सकेंगे। इस लांच के मौके पर यूएम लोहिया टू व्हीलर्स प्रा.लि. के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुनील सिंह ने कहा, ’’देहरादून मिनि-मैट्रोपोलिटन शहर बनने की ओर तेजी से अग्रसर है, बड़ी तादाद में युवा उद्यमी यहां अपना आधार बना रहे हैं इसलिए जाहिर था कि हम इस शहर में भी अपना कारोबार शुरु करते। देश के इस हिस्से में शानदार राजमार्ग हैं और यह जलाशयों, नदियों, जंगलों व पर्वतों के लिए तो शुरु से ही प्रसिद्ध रहा है, ऐसे में क्रूज़र मोटरसाइकिल के लिए यह जगह आदर्श है। हमें विश्वास है कि देहरादून व आसपास के इलाकों से मोटरसाइकिल प्रेमियों से हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *