नगर निगम का लाखों का टैक्स दबाए बैठे उम्मीदवारों को आखिरकार चुनाव लड़ने के दबाव में टैक्स जमा कराना ही पड़ा। दरअसल बकायेदार बकाया चुकाये बिना चुनाव नहीं लड़ सकते। हरिद्वार से कांग्रेस के उम्मीदवार ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने चुनाव मैदान में उतरने के लिए नगर निगम का 33 लाख रुपये का बकाया एक ही दिन में चुका दिया है। बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों को नगर निगम से भी नो ड्यूज का प्रमाणपत्र लेना होता है। इसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी को अपनी व अपने आश्रितों के नाम पर नगर निगम क्षेत्र स्थित संपत्ति के लिए नगर निगम के आयकर विभाग से अदेयता का प्रमाणपत्र लेते हैं। ऐसे में नेताओं के बीच टैक्स जमा कराने की होड़ मच गई है। हरिद्वार नगर निगम में करीब 17 लोगों ने बकाया कर जमा कर नो ड्यूज प्रमाणपत्र के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किये थे। टैक्स अधीक्षक राहुल कैंथोला ने बताया कि मंगलवार को हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने हरिद्वार स्थित चार संपत्तियों के टैक्स के रूप में करीब 33 लाख रुपये बतौर टैक्स जमा कराए।