आज 68वां गणतंत्र दिवस पर दुनिया देखेगी भारत की सैन्य ताकत

दिल्ली। देश आज 68वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर राजपथ पर हिंदुस्तानी शौर्य और संस्कृति की खास झलक देखने को मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर देशवासियों को 68वें गणंतत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है। इस बार गणतंत्र दिवस परेड में कई चीजें पहली बार नजर आएंगी। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की आर्मी पहली बार परेड में हिस्सा लेगी तो वहीं फ्लाई पास्ट में स्वदेशी विमान तेजस करतब दिखाएंगा। इस बार अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायेद गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के तौर पर भाग ले रहे हैं। अमर जवान ज्योति पर पीएम मोदी, रक्षा मंत्री, और तीनों सेनाओं के मुखिया देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे, जिसके बाद पीएम मोदी राजपथ पहुंचेंगे। सुबह 10 बजे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के झंडा फहराने के बाद गणतंत्र दिवस परेड शुरू हो जाएगी। परेड में सेना और अर्धसैनिक बलों के दस्ते अपने शौर्य और शक्ति का प्रर्दशन करते हुए मार्च पास्ट करेंगे। इस दौरान राजपथ पर 17 राज्यों और 6 मंत्रालयों की झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *