देहरादून। कैंट विधानसभा क्षेत्र से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना के लिए समस्त वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता एकजुट दिखे। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं ने उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए सुझाव दिए और रणनीति के तहत सभी मतदाताओं तक डोर टू डोर पहुंच कर भेंटवार्ता करने पर जोर दिया।
सूर्यकांत धस्माना को समर्थन देने के लिए एकत्रित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अपने पूर्ण सहयोग का वादा करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव जीतने की रणनीति पर विचार किया। साथ ही सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सुझाव भी दिए। सभी वरिष्ठ पार्षदों और नेताओं ने कहा कि श्री धस्माना ने बिना किसी निर्वाचित पद पर रहते हुए कैंट के विकास के लिए वाकई काफी काम किया है। इस अवसर पर समर्थन देने के लिए उपस्थित वरिष्ठ नेताओं, पार्षदों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए देहरादून कैन्ट से कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि हमें रणनीति के तहत सभी बूथ और वार्डों में अपनी पकड़ को मजबूत करना हैं। कई वार्डों में हमारे पार्षद जबरदस्त भूमिका निभाते दिख रहे हैं। जिसका फायदा हमें इस बार के चुनाव में मिलना निश्चित हैं। यदि जनता मुझे अवसर देगी तो मैं सच्चे सेवक की तरह कैन्ट विधानसभा में विकास की अलग ही तस्वीर ही दिखाई देगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सांस्कृतिक सलाहकार रामकुमार वालिया, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजपाल सिंह पुण्डीर, पार्षद जगदीश धीमान, पार्षद राजेश पुण्डीर, पार्षद चरणजीत कौशल, पार्षद जितेन्द्र तनेजा, पार्षद हितेश गुप्ता, प्रदेश सचिव सन्नी पुंज, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अनिल ग्रोवर, ब्लॉक अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश चौहान, निर्मला राठी, सुमित्रा ध्यानी सहित पूरी कैन्ट विधानसभा के सभी बूथों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।