-रतन राजपूत उर्फ संतोषी ने आगरा में प्रेम और त्याग के संदेश को फैलाया
आगराः एण्ड टीवी के समाजिक-पौराणिक नाटक ‘संतोषी माँ’ जिसकी कहानी ने वास्तविकता की हद पार की है, को देशभर के दर्शकों से अपार समर्थन और प्यार प्राप्त हुआ है। संतोषी के जीवन के इर्दगिर्द घूमने और देवी संतोषी माँ पर उसके अमर विश्वास के चलते इंस शो ने न केवल दर्शकों के दिलों को छुआ है बल्कि अपार कामयाबी भी हासिल की है। रतन राजपूत जो ‘संतोषी’ का किरदार निभा रही है, ने हाल ही में अपने दर्शकों से मिलने हेतु आगरा का दौरा किया। रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स द्वारा प्रोड्यूष्ड, संतोषी माँ, संतोषी-जो बड़े दिल की एक प्यारी लड़की है तथा जो बचपन से ही देवी संतोषी माँ की भक्त है की कहानी है। तृष्णा (देबिना बनर्जी), धैर्य (अयाज अहमद) से शादी करने की अपनी योजना में प्रगति के साथ संतोषी और काका (परीक्षित साहनी) उसकी पृष्ठभूमि और मूल पर सवाल उठाने से उसकी योजना को विफल करने की दिशा में काम करते हैं। पाउलोमी (देबिना बनर्जी द्वारा निभाया गया डबल रोल) की एक रचना होने के नाते त्रिशणा को अवाक छोड़ दिया गया है, जब उसने अपने माता-पिता को फोन करने के लिये कहा। पाउलोमी कामिनी (कमालिका गुहा ठाकुरता), एक औरत जो तृष्णा की माँ के रूप में अलौकिक शक्तियों पर अधिकार रखती है, को भेजती है। संतोषी, कामिनी की हकीकत का पता लगाती है, तब उसे सच्चाई का पता चलता है कि वह जादू टोना करती है, लेकिन वह कैसे धैर्य और काका को सामान्य अवस्था में लाएगी जिन्हें कामिनी और तृष्णा की जोड़ी ने सम्मोहित कर दिया है।
आगरा स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता ने दौरान अभिनेत्री रतन राजपूत ने कहा, ‘‘मैं खूबसूरत शहर आगरा आकर बहुत ही उत्साहित हूं। मैं पूरा आगरा घूमना चाहती हूं और मैं स्थानीय फूड चाटपकोड़ा का भी स्वाद लेना चाहती हूं।’’ रतन राजपूत ने आगे कहा, ‘‘कहानी और विशेष रूप से संतोषी के रूप में मेरी चरित्र मेरे अपने जीवन में मुझे मार्गदर्शन प्रदान करता है। हम एक बहुत ही दिलचस्प कहानी और त्रिश्णा और कामिनी वाले चरित्रों के साथ आ रहे हैं जो इंस शो के एक नवीन पक्ष को पेश करेंगे। मुझे विष्वास है कि दर्शकों द्वारा हमारे इंस प्रयास की सराहना की जाएगी। हमने संतोषी के जीवन की बारीकियों को इंस शो में प्रदर्शन हेतु शामिल कर लिया है।’’