काफी गिर गया है बिग बॉस का स्तर: महक

देहरादून: ‘एक दौर वो था जब टीवी रियलिटी शो बिग बॉस को देखने के लिए लोग उत्सुक रहते थे। क्योंकि, इससे लोगों का खूब मनोरंजन होता था। लेकिन, अब इसका स्तर इतना गिर गया है कि मैंने तो इस शो को देखना ही बंद कर दिया है। कारण है कि गाली-गलौच, एक दूसरी के साथ बदतमीजी, लड़ाई-झगड़ों के इस शो में आ जाना। प्रतिभागी सोचते हैं कि ऐसा करके वह विजेता बन जाएंगे। जबकि, दर्शक के रूप में देखें तो आदमी दिनभर की थकान दूर करने के लिए टीवी पर मनोरंजन तलाशता है, लेकिन जब उन्हें यहां ऐसी चीजें देखने को मिले तो वह क्या करेगा।’यह कहना है कि बॉलीवुड अभिनेत्री व बिग बॉस सीजन आठ की प्रतिभागी महक चहल का।

रविवार को महक चहल एक स्पा लांचिंग के अवसर पर कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए दून पहुंची थी। यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान महक चहल ने बताया कि इस सीजन के शुरूआती दिनों में वह बिग बॉस देखती थी, लेकिन कुछ दिन बात उन्होंने शो को देखना छोड़ दिया। फिल्म इंडस्ट्री में करियर स्थापित करने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री फॉदर फेक्टर के कोई मायने नहीं है। यदि आपके अंदर प्रतिभा नहीं तो कोई फॉदर आपको बचा नहीं सकता। इंडस्ट्री में यदि पैर जमाने हैं तो आप मेहनती होने चाहिए और इंडस्ट्री के हर क्षेत्र में आपको खुद को साबित करना होता है। आपके अंदर प्रतिभा है तो किसी गॉड फादर की जरूरत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *